पंच परमेश्वर Class 5 Hindi Vatika Chapter 2

पंच परमेश्वर class 5 vatika lesson 2
पंच परमेश्वर class 5 vatika lesson 2
पंच परमेश्वर 

पंच परमेश्वर शब्दार्थ:

स्वादिष्ट जायकेदार
गृहस्वामिनीघर की मालकिन
दैवयोगईश्वर की इच्छा
परिश्रम मेहनत
धृष्टता ढिठाई
कबूल स्वीकार
जिरहबहस
सर्वोच्च सबसे ऊँचा

परमेश्वर पाठ का सारांश

जुम्मन शेख और अलगू चौधरी बहुत गहरे मित्र थे। जुम्मन की खाला ने अपनी जायदाद जुम्मन के नाम कर दी थी। रजिस्ट्री होने के बाद जुम्मन और उसकी बीबी करीमन खाला को परेशान करने लगे। खाला ने जुम्मन की शिकायत कर दी। मामला पंचायत में गया। अलगू चौधरी को सरपंच बनाया गया। अलगू चौधरी ने फैसला सुनाया, “खालाजान को माहवार खर्च दिया जाए, नहीं तो रजिस्ट्री रद्द समझी जाए।”

जुम्मन को यह फैसला खटकने लगा। वह बदला लेने की ताक में था। ऐसा अवसर जल्द ही आ गया। समझू साहु ने अलगू चौधरी से एक महीने बाद दाम देने का वादा करके बैल खरीद लिया। बैल समझू की लापरवाही के कारण मर गया। समझू ने अलगू चौधरी को बैल के दाम नहीं दिए। मामला पंचायत में गया। जुम्मन को सरपंच बनाया गया, जिसने अपनी जिम्मेदारी अच्छी प्रकार निभाई। जुम्मन ने फैसला सुनाया कि यह उचित है कि समझू साहू बैल के पूरे दाम दे। जिस समय उसने बैल लिया था, बैल को कोई बीमारी नहीं थी। उसकी मृत्यु ज्यादा बोझ लादने और चारे-पानी के कुप्रबंध के कारण हुई।

अलगू चौधरी ने पंच परमेश्वर की जय-जयकार की। जुम्मन अलगू के पास आए और उनके गले से लिपट गए।


1. बोध प्रश्न – उत्तर लिखिए

(क) जायदाद की रजिस्ट्री होते ही जुम्मन का व्यवहार बदल गया । इससे जुम्मन के स्वभाव के बारे में क्या पता चलता है ?

उत्तर: जायदाद की रजिस्ट्री के बाद जुम्मन ने खाला की परवाह करना छोड़ दिया। इससे उसके स्वार्थ और धूर्तता का पता चलता है।

(ख) मैं अलग पका-खा लूँगी ” खाला ने ऐसा क्यों कहा ?

उत्तर:  जुम्मन की पत्नी के रोज-रोज के ताने सुनकर खाला परेशान हो चुकी थी और जुम्मन भी निठुर हो गए थे इसलिए खाला ने ऐसा कहा ।

(ग) जुम्मन ने खाला को रोटी – कपड़ा देना क्यों कबूल किया था ?

उत्तर: जुम्मन ने खाला को रोटी-कपड़ा देना इसलिए कबूल किया था; क्योंकि खाला ने जुम्मन के नाम अपनी जायदाद की रजिस्ट्री कर दी थी ।

(घ) फैसला सुनते ही जुम्मन सन्नाटे में क्यों आ गए?

उत्तर: मित्र अलगू चौधरी द्वारा अपने खिलाफ फैसला सुनाने से जुम्मन सन्नाटे में आ गए।

(ङ) सरपंच का आसन ग्रहण करते हुए जुम्मन में कौन सा भाव पैदा हुआ?

उत्तर: सरपंच का आसन ग्रहण करते ही जुम्मन में अपनी जिम्मेदारी का भाव पैदा हुआ और उन्होंने सत्य से तनिक भी विचलित ना होने का विचार किया ।

2. सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए –

(क) जुम्मन का मित्र होते हुए भी पंचायत में अलगू ने उनके खिलाफ फैसला दिया क्योंकि –

  • अलगू सच्चा मित्र नहीं था ।     ( )
  • जुम्मन के घमंडी स्वाभाव से अलगू नाराज था ।  ( )
  • सरपंच का आसन ग्रहण करने वाला व्यक्ति निष्पक्ष होकर न्याय करता है (right tick e1694887643857)

(ख) जुम्मन शेख ने समझू साहू के विरुद्ध फैसला दिया कि बैल का पूरा दाम अलगू चौधरी को दें क्योंकि –

  • जुम्मन सेख ने सरपंच बनकर समझू साहु से बदला लिया ।    ( )
  • जुम्मन शेख ने अपने मित्र अलगू चौधरी का पक्ष लिया ।     ( )
  • बैल की मृत्यु केवल इस कारण से हुई कि उससे कठिन परिश्रम लिया गया और उसके दाने चारे का प्रबंध नहीं किया गया ।   ( right tick e1694887643857 )

3. कहानी से सम्बंधित वाक्य गलत क्रम में लिखे गए हैं , उन्हें सही क्रम में लिखिए –

उत्तर – सही क्रम –

  • जुम्मन शेख की एक बूढी खाला थी।
  • उनके पास थोड़ी जायदाद थी, परन्तु उनके निकट सम्बन्धियों में कोई न था।
  • जुम्मन ने लम्बे-चौड़े वायदे करके वह जायदाद अपने नाम लिखवा ली थी।
  • एक दिन सन्ध्या के समय एक पेड़ के नीचे पंचायत बैठी।
  • अलगू चौधरी ने जुम्मन से जिरह शुरू की।
  • सरपंच का आसन ग्रहण करते हुए जुम्मन में अपनी जिम्मेदारी का भाव पैदा हुआ।
  • थोड़ी देर बाद जुम्मन अलगू के पास आए और उनके गले से लिपट गए।

4. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और उनके सामने खाली जगह में किसने-किससे कहा लिखिए-

  • बेटा तुम्हारे साथ मेरा निबाह न होगा । तुम मुझे रुपये दे दिया करो , मैं अलग पका – खा लूँगी। –  बूढ़ी खाला ने जुम्मन से  
  • रूपये क्या यहाँ फलते हैं ?     – जुम्मन ने खाला से
  • शेख जुम्मन ! हम तुम पुराने दोस्त हैं मगर इस समय तुम और बूढ़ी खाला दोनों हमारी निगाह में बराबर हो ।   -अलगू चौधरी ने जुम्मन से 
  • भाई पंचायत कर लो । जो कुछ तय हो जाए उसे स्वीकार कर लो ।   – लोगों ने समझू साहु को
  • समझू के लिए उचित है कि बैल का पूरा दाम दें । – जुम्मन ने पंचायत में
  • पंच न किसी के दोस्त होते हैं न किसी के दुश्मन । – जुम्मन ने स्वयं को

5. नीचे लिखी पंक्तियों का आशय अपने शब्दों में लिखिए –

  • रजिस्ट्री की मुहर लगते ही खातिरदारी पर भी मुहर लग गई ।  

जैसे ही खाला ने अपनी जायदाद जुम्मन के नाम लिख दी उसके बाद से जुम्मन और उसकी पत्नी ने खाला का ख्याल रखना कम कर दिया ।

  • कुछ दिनों तक और यों ही रो-धोकर काम चलता रहा ।  

कुछ समय तक खाला ने जुम्मन की पत्नी की कड़वी बातें सुनी और बर्दाश्त किया।

  • जुम्मन ने धृष्टता के साथ उत्तर दिया, “ रूपये क्या यहाँ फलते हैं ” ?

जुम्मन ने ढिठाई के साथ खाला को पैसे देने से साफ़ मना कर दिया ।

  • जुम्मन को यह फैसला आठों पहर खटकने लगा ।  

अलगू चौधरी का फैसला जुम्मन सहन नहीं कर पाए ।

  • मैं इस समय न्याय के सर्वोच्च आसन पर बैठा हूँ । सत्य से जौ भर भी टलना मेरे लिए उचित नहीं है ।  

जब व्यक्ति न्याय करने के लिए बैठता है तो उसमें जिम्मेदारी का भाव आ जाता है इसलिए वह सदैव सत्य का साथ देता है ।

6. भाषा के रंग-

(क) मुहावरों का सही अर्थ से मिलान कर अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए –

  • मुहर लग जाना – पक्का हो जाना – किसी बात पर बड़ों की मुहर लग जाने से उसका महत्त्व बढ़ जाता है ।
  • सिर माथे चढ़ाना – ख़ुशी से स्वीकार करना – अलगू ने जुम्मन का फैसला सिर-माथे चढ़ाया ।
  • सन्नाटे में आ जाना – चुप रह जाना – अलगू चौधरी के फैसले को सुनकर जुम्मन शेख सन्नाटे में आ गया ।
  • कलेजा धक-धक करना – अधिक घबरा जाना – जुम्मन के सरपंच बनने से अलगू चौधरी का कलेजा धक-धक करने लगा ।
  • दिल का मैल धुल जाना – मन साफ हो जाना – आँसुओं से दोनों मित्रों के दिलों का मैल धुल गया ।

(ख) निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए –

उत्तर:

निबाह – निर्वाह

निठुर– निष्ठुर

पहर – प्रहर

घर – गृह

पूरा – सम्पूर्ण

भगत– भक्त

7. तुम्हारी कलम से –

‘सरपंच कैसा होना चाहिए’ इस विषय पर अपने विचार लिखिए।

उत्तर: सरपंच ऐसा होना चाहिए जो दोनों पक्षों  की बातों को ध्यान पूर्वक सुने और निर्णय लें । निष्पक्ष न्याय करें । गांव में विकास के कार्य करें । सरकारी योजनाओं पर गांव में काम करवाएं । मनरेगा जैसी योजनाओं का भी काम गांव में करवाएं । गांव में सड़कों का रखरखाव, पशुपालन, प्राथमिक शिक्षा, खेल आदि को बढ़ावा दे ।

8. अब करने की बारी –

(क) इस कहानी को अपने शब्दों में सुनाइए  । 

उत्तर: कहानी को पढ़कर स्वयं सुनाएं ।

(ख) अपने आसपास घटी किसी घटना विवाद के बाद पंचों के फैसले के बारे में चर्चा कीजिए जिससे विवाद का निपटारा हुआ हो  । 

उत्तर: विद्यार्थी अपने सहपाठियों के साथ पाठ पर चर्चा करें ।

(ग) विद्यार्थी अपने सहपाठियों के साथ पाठ पर चर्चा करें । 

उत्तर: विद्यार्थी कक्षा में स्वयं चर्चा करें।

9. मेरे दो प्रश्न:

पाठ के आधार पर दो सवाल बनाइए-

उत्तर:

  1. सरपंच जुम्मन ने किसके पक्ष में फैसला सुनाया ?
  2. अलगू चौधरी का एक बैल किसने खरीद लिया था ?

By Admin

I am a technical website builder who wants to provide online content to my beloved children and give them the best education for free.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp